ब्रिटेन : भारतीय मूल के छह वर्षीय बच्चे ने खोज निकाला करोड़ों साल पुराना जीवाश्म

ब्रिटेन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें भारतीय मूल के छह वर्षीय बच्चे ने करोड़ों साल पुराना जीवाश्म खोज निकाला। इस बच्चे का नाम सिड हैं। सिड को जानवर के सींग जैसा चट्टान का टुकड़ा मिला। सिड की इस खोज के बारे में बर्मिंघम विश्वविद्यालय के जियोलॉजी म्यूजियम को बताने जा रहे हैं। इसके बाद ही इस टुकड़े की असली उम्र की पुष्टि हो पाएगी। बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, सिड के पिता विश सिंह ने इस हॉर्न कोरल की पहचान फेसबुक पर एक फॉसिल ग्रुप के जरिये की, जिसके वह सदस्य हैं। इस ग्रुप ने टुकड़े को 25 से 48 करोड़ साल के बीच का होने का अनुमान लगाया।

सिड के नाम से मशहूर जहमत क्रिसमस पर तोहफे में मिले जीवाश्म खोजने वाले उपकरण से बगीचे में खुदाई कर रहा था। इसी दौरान उसे एक चट्टान का टुकड़ा मिला, जो किसी जानवर के सींग जैसा दिखाई देता है। सिड के मुताबिक, मुझे लगा कि यह कोई दांत या जबड़ा या सींग होगा, लेकिन वास्तव में वह एक मूंगे का टुकड़ा था, जिसे हॉर्न कोरल कहते हैं। सिंह ने कहा, हम जमीन में सिड को कुछ अजीब आकार की चीज मिलने पर हैरान रह गए। अगले दिन उसने दोबारा खुदाई में रेत का एक खंडित हो चुका ब्लॉक भी ढूंढा।