अमूल की दही और लस्सी, छाछ महंगी हो गई है। कंपनी ने बताया कि फ्लेवर्ड मिल्क बॉटल के दाम भी बढ़ा दिए हैं। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि जल्द ही दूध की पैकेट के दाम भी बढ़ेंगे। दरअसल, आज (18 जुलाई) से प्री-पैक फूड आइटम जैसे दूध के पैक प्रोडक्ट- दही, लस्सी, पनीर और छाछ पर सरकार 5% की दर से GST वसूलेगी। पहले ये वस्तुएं GST के दायरे से बाहर थीं।
दिल्ली-यूपी की बात करें तो 200 ग्राम का दही अब 16 रुपये के बजाए 17 रुपये में मिलेगा, जबकि 400 ग्राम का दही का पैकेट 30 रुपये की जगह अब 32 रुपये का मिलेगा। इसी तरह, 1 किलो के दही का पैकेट अब 65 रुपये की जगह 69 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा मट्ठा पाउच अब 10 रुपये की जगह 11 रुपये में मिलेगा, अमूल फ्लेवर्ड मिल्क की बोतल भी अब 20 के बजाए 22 रुपये में बिक रही है। इसी तरह, मट्ठा टेट्रा पैक वाला 200 एमएल की पैकेट 12 रुपये की जगह 13 रुपये में मिलेगा।
मुंबई में अमूल ने अपने 200 ग्राम दही की कीमत को 20 रुपये से बढ़ा कर 21 रुपये कर दिया है। इसी तरह, 400 ग्राम दही का कप अब 42 रुपये में मिलेगा, जो पहले 40 रुपये में मिलता था। पाउच में मिलने वाला 400 ग्राम का दही 30 रुपये से बढ़कर 32 रुपये में मिल रहा है। एक किलोग्राम का पैकेट भी अब 65 रुपये की जगह 69 रुपये में मिलेगा।
मुंबई में 500 ग्राम का छाछ का पैकेट अब 16 रुपये में मिलेगा। इससे पहले 15 रुपये में मिलती थी जबकि 170 एमएल की लस्सी भी अब 1 रुपये महंगी हो गई है। हालांकि, 200 ग्राम की लस्सी 15 रुपये में ही मिलती रहेगी। अमूल के मैनेजिंग डाइरेक्टर आरएस सोढ़ी का कहना है कि हम छोटे पैकेट पर बढ़ी कीमतों को खुद वहन करेंगे लेकिन कुछ उत्पादों पर जीएसटी बढ़ने की वजह से दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।
GST लागू होने के बाद दाम बढ़ाने का फैसला सबसे पहले अमूल ने किया है। ऐसे में अब कयास लगे जा रहे है कि जल्द ही दूसरी कंपनियां भी अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ाएंगी।
अमूल के अलावा आनंदा, पराग, कैलाश, मदर डेरी, गोपाल और मधुसूदन जैसी कंपनियां भी दही, मट्ठा, दूध, पनीर, घी आदि की सप्लाई करती हैं। माना जा रहा है कि इन कंपनियों के दही, छाछ और लस्सी जल्द महंगे हो जाएंगे।