अब इस वेबसाइट पर देख सकेंगे कोरोना को लेकर अपडेट्स, अमिताभ ने किया ट्विट

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन करने का फैसला किया है। बॉलीवुड सेलेब्स भी सेल्फ आइसोलेशन से लेकर कोरोना वायरस से जुड़ी कई अपडेट्स साझा कर रहे हैं। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी एक ऐसा ही अपडेट शेयर किया है जिसके द्वारा भारत में कोरोना वायरस को लेकर जानकारी जुटाई जा सकती है।

अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा, आखिरकार भारत को अपना कोरोना डैशबोर्ड मिल गया है। ये कोरोना वायरस को लेकर अपडेट्स की आधिकारिक वेबसाइट है। ये वेबसाइट हर चार घंटे में अपडेट होती है। आप इसे ओपन कर सकते हैं, देख सकते हैं, स्क्रॉल डाउन कर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस डैशबोर्ड के सहारे अपने राज्य पर उंगलियां रखें और आप अपने राज्य की स्थिति और वहां कुल कोरोना मरीजों के बारे में जायजा ले सकते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ नागराज मंजुले की फिल्म झुंड में काम कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही इस फिल्म से जुड़े पोस्टर्स और टीजर रिलीज हुए हैं। इसके अलावा वे शूजीत सरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में वे पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ काम कर रहे हैं।