बर्थडे पार्टी में अमेरिकी पत्रकार ने 'बांटा' कोरोना, 4 संक्रमित, 3 की मौत

एक अमेरिकी महिला पत्रकार ने स्वीकार किया है कि उनकी एक गलती ने सात लोगों को संक्रमित कर दिया। यह पत्रकार न्यूयॉर्क में रेडियो रिपोर्टर के तौर पर काम करती हैं। दरअसल, पत्रकार ने अपनी 90 साल की मां की बर्थडे पार्टी आयोजित की थी। यह पार्टी चर्च में रखी गई थी जिसमें कुल 25 लोग शामिल हुए थे। पार्टी के अगले ही रोज पत्रकार की मां बीमार हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना अमेरिका के न्यूजर्सी की है। महिला पत्रकार ने बताया घटना के वक्त उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि न्यूयॉर्क में कोरोना पर रिपोर्टिंग करने के दौरान वह खुद कोरोना संक्रमित हो चुकी है। मां की बर्थडे पार्टी के बाद पत्रकार का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया तो रिजल्ट पॉजिटिव निकला। बाद में पता चला कि तीन लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 4 अन्य लोग पॉजिटिव निकले हैं। ये सभी लोग पत्रकार की मां की पार्टी में शामिल थे।

पत्रकार के माता-पिता और एक अन्य रिश्तेदार भी संक्रमित हो चुका है। 56 साल का एक रिश्तेदार वेंटिलेटर पर भी है। हालांकि, यह रिश्तेदार पार्टी में शामिल नहीं हुआ था। महिला पत्रकार ने सीएनएन से कहा कि उन्हें बिल्कुल आइडिया नहीं था कि कोरोना इतनी तेजी से फैलता है। ये डरावना है। न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा है कि कोरोना वायरस ऐसे फैल रहा है जैसे कि एक तूफान धीमी गति से आगे बढ़ रहा हो। अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से यहां शुक्रवार को 1,084 लोगों की मौत हो गई। ये बुधवार को हुई एक दिन में सबसे अधिक एक हजार से ज्यादा मौतों से भी ज्यादा है। बुधवार को अमेरिका दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया था, जहां एक दिन में रिकॉर्ड एक हजार से ज्यादा मौतें हुईं। अमेरिका में अब तक संक्रमण की वजह से कुल 7,164 लोग मारे गए हैं। संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2 लाख 77 हजार 999 हो चुका है। गुरुवार को संक्रमण के 32,234 नए मामले सामने आए।