पाकिस्तान में गिरी इंडियन मिसाइल को लेकर भारत के साथ आया अमेरिका, कहा - यह जानबूझकर किया गया अटैक नहीं

9 मार्च को भारत की तरफ से गलती से चली मिसाइल पर पाकिस्तान में बवाल जारी है। यह सब ऐसे वक्त हो रहा है जब मुल्क का सियासी पारा भी बेहद गर्म है और इमरान सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने वाली है। हालांकि, भारत ने इस पर स्पष्टीकरण दिया था कि यह तकनीकी खराबी के कारण हुई एक घटना थी। अब अमेरिका भी भारत के पक्ष में आ गया है। बता दें कि अमेरिका ने कहा कि यह महज एक आकस्मिक घटना थी, यह जानबूझकर किया गया अटैक नहीं था।

एजेंसी के मुताबिक अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हमारे पास इस तरह के संकेत नहीं है कि यह सब जानकर किया गया था, इस बारे में भारत ने भी कहा है कि यह एक दुर्घटना के अलावा कुछ भी नहीं था।

बता दें कि भारत ने शुक्रवार को कहा था कि 2 दिन पहले गलती से एक मिसाइल लॉन्च हुई थी जो कि पाकिस्तान में गिरी, यह एक गलती से हुई घटना थी। जो कि नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी।

वहीं पाकिस्तान ने कहा था कि वह मिसाइल की आकस्मिक गोलीबारी पर भारत की सफाई से संतुष्ट नहीं है। साथ ही पाक ने घटना के आसपास के तथ्यों को सटीक रूप से स्थापित करने के लिए एक संयुक्त जांच की मांग की है।

इस बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने मिसाइल का वक्त रहते पता न लगाने के आरोप में एयरफोर्स डिप्टी चीफ और दो एयर मार्शल्स को बर्खास्त कर दिया है। भारत में पाकिस्तान के एम्बेसेडर रह चुके पूर्व डिप्लोमैट और स्ट्रैटेजिक एक्सपर्ट डॉक्टर अब्दुल बासित ने पाकिस्तान की फिक्र में और इजाफा कर दिया। बासित ने कहा- भारत कुछ बेहद खतरनाक प्लान कर रहा है और हमें वक्त रहते सतर्क हो जाना चाहिए।