कोरोना टीकाकरण पर अमेरिका ने भारत को सराहा, कहा साथ में करेगा करीब से काम

कोरोना टीकाकरण अभियान पूरी दुनिया में चलाया जा रहा हैं और जल्द से जल्द सभी को वैक्सीनेशन मिल जाए ये प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में भारत विदेशों की भी मदद कर रहा हैं जिसे अमेरिका ने सराहा हैं और कहा हैं कि इस काम में वे भारत का करीब से साथ देंगे। अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलन ने भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फोन पर वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर बात करते हुए कहा कि विश्व को महामारी से उबारने में अमेरिका भारत के साथ करीब से काम करेगा। वहीं सीतारमण ने येलन को कोविड-19 राहत के लिए 1।9 लाख करोड़ डॉलर के अमेरिकी रेस्क्यू प्लान के लिए बधाई दी।

विश्व के 132 देशों और प्रांतों ने अब तक कोरोना टीकों की 35 करोड़ से अधिक खुराक लोगों को दी है। एक अंतरराष्ट्रीय समाचार संस्था की ओर से पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, विश्व में 35,94,60,397 खुराक लोगों को दी गई और प्रति 100 लोगों में से 4.7 व्यक्तियों को टीका लगाया गया है। वहीं भारत में अब तक 3,29,47,432 खुराक दी गई है, इनमें से 2,70,79,484 लोगों को पहली खुराक, जबकि 58,67,948 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।