कोरोना वैक्सीन को लेकर डोनाल्‍ड ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, कहा - हमारे पास सरप्राइज होगा

दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का कहर तेजी से बरप रहा है। दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 67 लाख 67 हजार 303 हो गया है। कुल 32 लाख 97 हजार 237 लोग स्वस्थ हुए। 3 लाख 95 हजार 187 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अब तक 19 लाख से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अमेरिका में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनिया के कई देश इसकी वैक्‍सीन विकसित करने में जुटे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (America President Donald Trump) ने शुक्रवार को वैक्‍सीन के संबंध में बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा, 'गुरुवार को वैक्‍सीन के संबंध में मीटिंग हुई। हम इस ओर अच्‍छा कार्य कर रहे हैं। हमारे पास कुछ सकारात्‍मक सरप्राइज भी होगा। वैक्‍सीन पर अमेरिका प्रगति कर रहा है।'

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, 'हम ट्रांसपोर्टेशन और साजोसामान के स्‍तर पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। अगर सब सुरक्षित रहा तो हम 20 लाख के लिए रेडी टू गो हैं।'

डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन पर भी हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि कोविड 19 चीन की ओर से दिया गया काफी बुरा तोहफा है। वह इसे इसके स्रोत पर ही रोक सकता था। उन्‍होंने कहा कि चीन अमेरिका का फायदा उठाता रहा है। हमने उसके पुनर्निर्माण में सहयोग दिया। हमने चीन को सालाना 500 अरब डॉलर दिए।

बता दें कि अमेरिका चीन को दुनिया भर में कोरोना वायरस फैलाने के लिए जिम्‍मेदार ठहराता रहा है। डोनाल्‍ड ट्रंप खुद से चीनी वायरस कह चुके हैं।