अमेरिका : कोरोना से एक दिन में हुई 1,084 मौतें, कुल आंकड़ा 7000 के पार

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से यहां शुक्रवार को 1,084 लोगों की मौत हो गई। ये बुधवार को हुई एक दिन में सबसे अधिक एक हजार से ज्यादा मौतों से भी ज्यादा है। बुधवार को अमेरिका दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया था, जहां एक दिन में रिकॉर्ड एक हजार से ज्यादा मौतें हुईं। अमेरिका में अब तक संक्रमण की वजह से कुल 7,164 लोग मारे गए हैं। संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2 लाख 77 हजार 999 हो चुका है। गुरुवार को संक्रमण के 32,234 नए मामले सामने आए।

अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर को इस महामारी की सबसे ज्यादा मार पड़ रही है। यहां संक्रमण के सबसे ज्यादा 57,159 मामले दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार तक यहां वायरस की चपेट में आकर कुल 1,867 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को न्यूयॉर्क शहर में एक दिन में 305 लोग मारे गए थे। द न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार मार्च के पहले 27 दिनों की तुलना में पिछले 24 घंटों में न्यूयॉर्क में अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। पिछले तीन दिनों में राज्य में मरने वालों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है।

अमेरिका के मिशिगन, लुसियाना और जॉर्जिया में अब कोरोना के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इन इलाकों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर बताया जा रहा है कि अब ये राज्य संक्रमण के नए केंद्र बनने वाले हैं।

अमेरिका में संक्रमण के नए केंद्र बनने के बाद कहा जा रहा है कि 2 हफ्ते बाद कोरोना वायरस का संक्रमण अपने चरम पर होगा। एक्सपर्ट बता रहे हैं कि अमेरिका में संक्रमण की वजह से होने वाली सबसे अधिक मौत वाले दिन से अभी भी करीब 12-13 दिन दूर है।