अमेरिका में एयर शो के दौरान दो प्लेन टकराए, सवार सभी 6 लोगों की मौत

अमेरिका के डलास में एयर शो के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध के दो हवाई जहाज आपस में हवा में टकरा गए। इसके बाद दोनों आग का गोला बन गए। एयर फोर्स ने कहा कि दोनों विमानों में 6 लोग मौजूद थे। सभी की मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर लगभग 1:20 बजे हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है।

कैमरे में कैद हुई इस भीषण दुर्घटना में बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस और बेल पी-63 किंगकोबरा की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों प्लेन के कुछ टुकड़े हवा में गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही प्लेन धरती में गिरते हैं, तुरंत एक विस्फोट होता है और धुएं का गुबार दिखाई देता है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक एयरशो देखने के लिए मौके पर मौजूद लोगों को काफी वक्त तक ये भरोसा नहीं हो सका कि उनकी आंखों के सामने क्या हो गया, हर कोई पूरी तरह सदमे में था।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने कहा कि इस हादसे में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के प्लेन क्रैश हो गए हैं। इनमें से एक बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस और एक बेल पी-63 किंगकोबरा है। FAA ने कहा कि हमारी जांच एजेंसी और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच करेंगे।