छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। यह हादसा ग्राम गुमगा के पास अदानी गेस्ट हाउस के समीप नेशनल हाईवे-130 पर हुआ। इस भीषण दुर्घटना में एक स्कोडा कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें सवार पांच लोगों की जान चली गई। कार में कुल पांच लोग सवार थे
- चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई - एक गंभीर रूप से घायल शख्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया - टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ा घटनास्थल पर अफरा-तफरी
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग और पुलिस कर्मियों ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। खबर लिखे जाने तक दो शव कार में फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी। क्षतिग्रस्त वाहन और ट्रक को देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।