सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने पर कपिल सिब्बल ने कसा तंज, कहा - 'पार्टी युवा छोड़ते हैं और दोष हम बूढ़ों को दिया जाता है'

असम से कांग्रेस का बड़ा चेहरा सुष्मिता देव सिंह (Sushmita Dev Singh) ने कांग्रेस छोड़ दी है। सुष्मिता देव ने इस बारे में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर सूचना दी है। उन्होंने बीती रात सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अपना इस्तीफा सौंपा और ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल में कांग्रेस की पूर्व सदस्य भी जोड़ लिया है। साथ ही महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के आगे भी पूर्व लगाया है। सुष्मिता देव (Sushmita Dev) के पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी नेताओं की इस पर प्रतिक्रयाओं का दौर भी शुरू हो गया है। कपिल सिब्बल ने इस तरह युवाओं के पार्टी छोड़ने पर सवाल खड़ा किया है।

कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, 'सुष्मिता देव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जब युवा पार्टी को छोड़कर जाते हैं तो हम बूढ़ों को इसे मजबूत करने के हमारे प्रयासों के लिए दोषी ठहराया जाता है। पार्टी आगे बढ़ती रहती है आंखे बंद करके।'

सुष्मिता देव कांग्रेस की उन नेताओं में शुमार हैं, जिनका ट्विटर अकाउंट रेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया था। सुष्मिता देव को कांग्रेस की तेज तर्रार नेता के रूप में जाना जाता है। कांग्रेस के कद्दावर नेता संतोष मोहन देव की बेटी हैं और उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस और फिर लंदन के किंग्स कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है।