उत्तरप्रदेश : बिहार चुनाव के लिए उत्तरप्रदेश से भेजी जा रही शराब, तस्कर एंबुलेंस की ले रहे मदद

बिहार में आने वाले दिनों में चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर वहां प्रचार जारी हैं। लेकिन इसी के साथ ही आपराधिक गतिविधियाँ और तस्करी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस द्वारा तस्करों को पकड़ा गया हैं जो आंख में धूल झोंकने के लिए तस्करी के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहे थे। बावजूद उनकी चाल कामयाब नहीं हो पा रही है। मझौलीराज चौकी पर मंगलवार दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान एक निजी एंबुलेंस से सात पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर दो लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में चालक ने बताया कि शराब गोरखपुर से सीवान पहुंचाने जा रहे थे।

कोतवाल नवीन कुमार मिश्र के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर मझौलीराज पुलिस चौकी के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच सलेमपुर के तरफ से आ रही एक निजी एंबुलेंस दिखी। संदिग्ध देख उसे रोका गया। एंबुलेंस की तलाशी में 7 पेटी अंग्रेजी शराब की पाई गई।

मामले की हो रही है जांच

पुलिस ने शराब को एंबुलेंस समेत कब्जे में लिया। वहीं इसमें शामिल सीवान जिले के थाना मुफलिस के हांदा खुर्द गांव निवासी पंकज कुमार व इसी जिले के महदेवा थाना के ददिया टाउन भड़रिया व्यापार मंडल निवासी संदीप कुमार को हिरासत में ले लिया।

वाहन चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी दुर्गादत्त पांडेय, एसएसआई मनोज कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, राम बाबू यादव, राम सिंह यादव आदि शामिल रहे। इस बाबत कोतवाल नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।