अजमेर उर्स: जायरीनों के मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार, 6.30 लाख के 21 फोन बरामद

अजमेर। बीती 1 जनवरी से अजमेर स्थित दरगाह-ए-ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स का आरंभ हुआ है। हजारों की तादाद में लोगों का दरगाह में आने का क्रम बना हुआ है। इस भीड़ में चोर गिरोह भी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं, जो जायरीनों की जेब के साथ-साथ मोबाइल फोनों पर भी हाथ साफ कर रहे हैं।

शुक्रवार कोअजमेर के उर्स में जायरीनों की भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाली गैंग को पुलिस ने धर दबोचा। दरगाह थाना पुलिस ने इस गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 6.30 लाख रुपए की कीमत के 21 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने पत्रकारों को बताया कि अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी। यह टीम उर्स में सक्रिय चोरी करने वाली गैंग्स की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों के माध्यम से होटल संचालकों से संदिग्धों की जानकारी जुटाई गई।

इस जांच के दौरान पुलिस को एक अहम सुराग मिला। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इमरान अली उर्फ पटेल, सलमान पुत्र मोहम्मद जहांगीर, शाहिद पुत्र मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद सलीम और मोहम्मद शफीक पुत्र मोहम्मद हसन को गिरफ्तार किया।

आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर जायरीनों के मोबाइल चोरी करते थे। बरामद किए गए 21 मोबाइल फोन की कीमत करीब 6 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस की मुस्तैदी और सटीक कार्रवाई ने इस गैंग को पकड़ा, जिससे जायरीनों को राहत मिली।

पुलिस ने जायरीनों से अपील की है कि वे उर्स के दौरान सतर्क रहें और कीमती सामान सुरक्षित रखें। चोरी की घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है।