अजित पवार को मनाने में लगे NCP नेता, छगन भुजबल ने कहा - कुछ रास्ता निकले इसके लिए कोशिश जारी है

महाराष्ट्र में एनसीपी का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ जाने वाले अजित पवार को एनसीपी के नेता मनाने में लगे है। NCP नेता छगन भुजबल समेत कई नेता सोमवार को अजित पवार से मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें मनाने की कोशिश की। लेकिन अजित पवार मानने को तैयार नहीं है। सोमवार सुबह एनसीपी नेता जब अजित पवार को मनाने पहुंचे तो उन्हें बार-बार वापस आने को कहा गया। सूत्रों की मानें, एनसीपी नेताओं की ओर से अजित पवार को कहा गया कि अगर फ्लोर टेस्ट होता है तो उनकी हार होगी। लेकिन एनसीपी चाहती है कि अजित पवार वापस आ जाएं ताकि पवार परिवार पर कोई असर ना पड़े।

अजित पवार से मिलने के बाद छगन भुजबल ने कहा कि हमने विचार विमर्श किया है, कुछ रास्ता निकले इसके लिए कोशिश जारी है। सकारात्मक तरीके से कुछ ना कुछ रास्ता निकले इसके लिए हम काम कर रहे हैं। जब छगन भुजबल से पूछा गया कि क्या अजित पवार को पार्टी से बाहर निकाला जाएगा तो उन्होंने कहा कि इस बात को वह शरद पवार तक पहुंचाएंगे। हालांकि, जयंत पाटिल ने कहा कि वह अजित पवार से एक बार फिर मुलाकात करेंगे।

दरअसल, एनसीपी लगातार यह दावा कर रही है कि 54 में से 53 विधायक उनके साथ है, जो विधायक अजित पवार के साथ होने का दावा कर रहे थे वह भी अब वापस लौट आए है। इसी के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की तरफ से राजभवन जाकर करीब 162 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा गया। एनसीपी का कहना है कि फ्लोर टेस्ट के बाद दोबारा राष्ट्रपति शासन ना लग जाए, यही कारण है उन्होंने सरकार बनाने का दावा किया।

वही इन सब उठापटक के बीच आज महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद फडणवीस ने सबसे पहले मुख्यमंत्री राहत कोष से कुसुम वेंगुरलेकर नाम की महिला को आर्थिक मदद के लिए चेक प्रदान किया।