अमृतसर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में गुरुवार को गंभीर झटका लगने की वजह से तीन यात्रियों को चोट लग गई। इसके अलावा खिड़की के पैनल का अंदरुनी हिस्सा बाहर आ गया और कुछ सीटों के ऑक्सीजन मास्क भी बाहर निकल आए। जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर एआई- 462 में अचानक झटका लगने से यात्री का सिर पैनल से टकरा गया। इस सफर में 10 से 15 मिनट यात्रियों के लिए किसी आफत से कम नहीं रहे। घटना गुरुवार की बताई जा रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक इस घटना से एयरलाइन अथॉरिटीज और एविएशन एजेंसियां भी हैरान हैं। मामले की जांच शुरू की जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक जब यात्री का सिर पैनल से टकराया तो वो खुल गया। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। यात्री ने शायद सीट बेल्ट नहीं पहन रखी थी जिसकी वजह से उसका सिर पैन से टकरा गया। गनीमत ये रही कि बाहर की विंडो नहीं टूटी।
12-ए सीट के ओवरहैड पैनल में झटके की वजह से दरारें आई हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह एक उच्च स्तरीय तरंग वाली अशांति थी। एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस मामले की जांच कर रहे हैं। दिल्ली में फ्लाइट के लैंड होने के बाद तीनों जख्मी यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
एक अधिकारी ने कहा- हमारी आपातकालीन प्रतिक्रिया ने उन तीनों घायल यात्रियों की देखभाल की जिन्हें कि दिल्ली पहुंचते ही अस्पताल ले जाया गया। जिस यात्री का सिर ओवरहेड पैनल से टकराया था उसे टांके लगे हैं। दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। वह ठीक हैं और उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा लेने के बाद अपनी दूसरी फ्लाइट ले लीं। जिस यात्री के सिर में चोट लगी था उसने कहा कि वह ठीक है जिसके बाद डॉक्टर ने उसे यात्रा करने की इजाजत दे दी।