एयर इंडिया विमान को हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी, सभी एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढाई

एयर इंडिया के विमान को एक अनजान शख्स ने हाईजैक करने की धमकी दी है। धमकी फोन के द्वारा मिली है जिसमे कहा गया कि विमान को हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाएंगे। धमकी मिलने के बाद सीआईएसएफ ने मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही देश के सभी एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालाकि अभी तक धमकी देने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। सभी एयरलाइंस की सुरक्षा बढ़ाई गई है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए फोन कॉल का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

ब्यूरो ने 23 फरवरी के नोट में कहा, ‘मुंबई के एयर इंडिया एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को टेलीफोन पर 23 फरवरी, 2019 को एयर इंडिया के विमान को हाइजैक करने की धमकी दी गई।'
सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गईं

इसके मद्देनजर एयरपोर्ट सिक्युरिटी यूनिट, एविएशन सिक्युरिटी ग्रुप और सभी एयरलाइंस ऑपरेटरों को तत्काल प्रभाव से 8 गाइडलाइन लागू करने के लिए कहा गया है।

- टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश, एयरसाइड, ऑपरेशनल एरिया और दूसरी एविएशन सुविधाओं पर पैनी नजर रखें।
- कार पार्किंग एरिया में आने वाली गाड़ियों पर भी नजर रखें।
- कार बम हमले की आशंका को खत्म करें।
- यात्रियों, स्टॉफ और विजिटर्स के अलावा गेट पर आने वाले किसी भी व्यक्ति की बारीकी से जांच करें।
- यात्री सामान, कार्गो, कार्गो टर्मिनल, कैटरिंग, मेल आदि की स्क्रीनिंग और सुरक्षा करें।
- सीसीटीवी के साथ-साथ मैन्युअल सर्विलेंस को भी टर्मिनल बिल्डिंग और ऑपरेशनल एरिया के पास बढ़ा लें।
- त्वरित प्रतिक्रिया टीम तैयार रहे। पेट्रोलिंग मजबूती से हो।
- सभी कार्गो गेट्स और गाड़ियों की एंट्री वाले द्वारों पर मजबूत शस्त्र सपोर्ट उपलब्ध हो।

2014 में एंटी-हाइजैकिंग बिल संसद में पास हुआ था। इसमें विमान हाइजैक के मामले को अलग तरह से डील करने की बात की गई है। इसके मुताबिक, अपहरण की साजिश के दोषियों को फांसी या उम्रकैद की सजा दी जाए। इतना ही नहीं ऐसे व्यक्ति की संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी।