एयर इंडिया में महिला पायलट के रूप में काम करने वाली 25 वर्षीय सृष्टि तुली की आत्महत्या का मामला अब सुर्खियों में है। सृष्टि ने मुंबई में अपने किराए के फ्लैट में डेटा केबल से फांसी लगाकर जान दी। इस मामले में पुलिस ने सृष्टि के प्रेमी आदित्य पंडित को गिरफ्तार किया है, और उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। वहीं, सृष्टि के परिवार वालों ने आदित्य पंडित पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें एक आरोप यह भी है कि वह सृष्टि को नॉन वेज खाना छोड़ने के लिए परेशान करता था।
नॉन वेज खाने से रोकने के आरोप:सृष्टि तुली के परिवार ने आरोप लगाया है कि आदित्य पंडित सृष्टि को नॉन वेज भोजन छोड़ने के लिए बार-बार दबाव डालता था। सृष्टि के रिश्तेदारों ने कहा कि आदित्य सृष्टि को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था, और कई बार उसे गालियाँ भी दी। वे दोनों करीब दो साल पहले कमर्शियल पायलट कोर्स के दौरान मिले थे, जिसके बाद उनके बीच प्रेम संबंध बने।
आत्महत्या की घटना का विवरण:सोमवार को सृष्टि तुली ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जब आदित्य दिल्ली जा रहा था, तो सृष्टि ने उसे फोन करके कहा कि वह अपनी जान ले लेगी। इसके बाद आदित्य मुंबई लौटे और देखा कि सृष्टि के फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खुलवाने के बाद वह अंदर पहुंचे और सृष्टि को डेटा केबल से लटका पाया। सृष्टि को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिश्तेदारों का कहना:सृष्टि के रिश्तेदारों का कहना है कि वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि सृष्टि एक प्रशिक्षित पायलट थी और उसने ऐसा कदम उठाने का विचार भी नहीं किया होगा। रिश्तेदारों का आरोप है कि आदित्य पंडित सृष्टि को लगातार परेशान करता था और सार्वजनिक रूप से अपमानित भी करता था। शिकायत के आधार पर आदित्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है, और उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।