रायपुर में टल गया बड़ा हादसा, पक्षी टकराने से विमान के 179 यात्रियों की जान पर बन आई आफत

आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जहां पक्षी टकराने से विमान के 179 यात्रियों की जान पर आफत बन आई थी। हादसा एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक एआइसी 469 के साथ हुआ। जैसे ही दिल्ली के लिए उड़ान भरी वैसे ही एक पक्षी उससे टकरा गया जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना सुबह 10:30 बजे रनवे नंबर 24 पर घटित हुई। पायलट ने सुझबुझ से फ्लाइट को नीचे उतारा। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद इंजीनियरों द्वारा इसकी जांच की गई कि कहीं फ्लाइट में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं आई। अधिकारियों के अनुसार, कभी-कभी, बर्ड हिट किसी विमान को बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं।

रायपुर हवाई अड्डे के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने बताया कि विमान एआईसी 469, 179 यात्रियों के साथ छत्तीसगढ़ की राजधानी से दिल्ली के लिए रवाना हो रहा था उसी समय सुबह 10:05 बजे वह पंछी से टकरा गया, जिसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई। उन्होंने कहा कि घटना के बाद यात्रियों को उतार दिया गया। हवाई अड्डे के कर्मचारियों द्वारा रनवे के निरीक्षण के दौरान एक पक्षी के शव के टुकड़े पाए गए। एयर इंडिया के इंजीनियरिंग कर्मी विमान का निरीक्षण कर रहे हैं।