CAA-NRC पर ओवैसी ने दी मोदी-शाह को चुनौती, कहा - मारिए दिल पर गोली

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे है। हाल ही में उन्होंने कहा कि मैं दिल पर गोली खाने के लिए तैयार हूं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कह लाएगा। मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा। कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे की गोली मारे। दिल पर गोली मारिए क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है।

बता दें, इससे पहले CAA को लेकर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार को लोकसभा में कहा था कि सीएए सिर्फ नागरिकता देता नहीं लेता भी है। असम में 5 लाख मुस्लिमों का नाम लिस्ट में नहीं आया लेकिन असम के बंगाली हिंदुओं को नागरिकता देना चाहते हैं। ओवैसी ने कहा कि मैं घुसपैठी नहीं घुसपैठियों का बाप हूं, एनपीआर और एनआरसी एक ही हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार मुस्लिमों के साथ भेदभाव कर रही है।

बता दे कि दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ 15 दिसंबर से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों में अधिकतर मुस्लिम महिलाएं शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिल्ली के चुनाव में इसे मुद्दा बनाया जा रहा है और प्रदर्शन को राजनीतिक बताया है। धानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी सभाओं में शाहीन बाग को मुद्दा बनाया। पीएम मोदी ने शाहीन बाग के प्रदर्शन की तुलना अराजकता से की थी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा समेत कई अन्य नेताओं ने बयान दिया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी उठ जाएंगे। प्रवेश वर्मा ने एक सभा में कहा था कि 11 फरवरी को बीजेपी की सरकार बनने के एक घंटे बाद ही शाहीन बाग को खाली करा दिया जाएगा।