जिस बिल्डिंग हादसे में बेटे की हुई थी मौत वहीं पिता ने भी की आत्मदाह की कोशिश

अहमदाबाद में बेटे की मौत से आहत एक पिता ने आत्मदाह की कोशिश की। पिता ने कुबेरनगर इलाके में उसी जगह खड़े होकर खुद को आग लगाई, जहां करीब दो महीने पहले ही उनके बेटे की बिल्डिंग गिरने की घटना में मौत हो गई थी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले में पुलिस ने बिल्डिंग मालिक घनश्याम सिंधी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

अहमदाबाद के कुबेरनगर इलाके में 28 अगस्त की रात एक 3 मंजिला कॉम्प्लेक्स ढह गया था। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी। तीनों कॉम्प्लेक्स की एक दुकान में सिलाई का काम करते थे। इमारत जर्जर हालत में थी। मृतकों में एक प्रेमाभाई चारण (23) भी शामिल थे। प्रेमाभाई की मौत के बाद पिता संतोष चारण ने बिल्डिंग मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। आत्मदाह की कोशिश करने वाले संतोष चारण के परिवार वालों का कहना है कि उन पर बिल्डिंग का मालिक केस वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। अब परिवारजनों की शिकायत पर घनश्याम सिंधी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज कर लिया गया है।