डॉ. गुलेरिया के बयान के बाद CM केजरीवाल का विपक्ष को ताना - Oxygen पर झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें...

सुप्रीम कोर्ट की ऑक्सीजन ऑडिट पैनल की अंतरिम रिपोर्ट को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र फिर आमने-सामने हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली ने वास्तविक जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की डिमांड की। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने दिल्ली सरकार पर हमला बोल दिया है। हालाकि, दिल्ली सरकार का कहना है कि अभी सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट ही नहीं की गई है।भाजपा ऑक्सीजन ऑडिट की कथित अंतरिम रिपोर्ट के नाम पर झूठ फैला रही है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस रिपोर्ट के वजूद को ही नकार दिया है।

वहीं, अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऑक्सीजन (Oxygen) मामले पर ट्वीट करते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है- 'ऑक्सीजन पर आपका झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें।'

सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने आगे लिखा है-'आइए मिलकर ऐसी व्यवस्था बनाते हैं कि तीसरी वेव में किसी को ऑक्सीजन की कमी ना हो, दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन की भीषण कमी हुई, अब तीसरी लहर में ऐसा ना हो। आपस में लड़ेंगे तो कोरोना जीत जाएगा। मिलकर लड़ेंगे तो देश जीतेगा।'

इससे पहले शुक्रवार को रिपोर्ट सामने आने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया था। सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा गुनाह-मैं अपने 2 करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा। जब आप चुनावी रैली कर रहे थे, मैं रात भर जग कर Oxygen का इंतज़ाम कर रहा था। लोगों को ऑक्सिजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया। लोगों ने ऑक्सिजन की कमी से अपनों को खोया है। उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है।'

दिल्ली ने 4 गुना डिमांड की, ये कहना जल्दबाजी: डॉ गुलेरिया

उधर, आज एम्स के डायरेक्टर और ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी के मेंबर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी शनिवार को मीडिया को दिए एक बयान में कहा है कि मुझे नहीं लगता डिमांड बढ़ाकर बताई गई है। एम्स डायरेक्टर डॉक्टर गुलेरिया ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा कह सकते हैं कि दिल्ली ने अपनी ऑक्सीजन डिमांड 4 गुना बढ़ाकर बताई है। उन्होंने कहा कि अब तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसे यह कहना जल्दबाजी होगी कि दिल्ली ने सेकंड वेव के पीक के वक्त जरूरी ऑक्सीजन की डिमांड को चार गुना बढ़ाकर बताया। उन्होंने कहा कि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है, ऐसे में हमें जजमेंट का इंतजार करना चाहिए।

बताते चलें कि दिल्ली ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट कमेटी की ओर से कोर्ट में अभी यह रिपोर्ट जमा नहीं कराई गई है। इस मामले पर अगली सुनवाई 30 जून को होनी है।