उत्कर्ष कोचिंग: आयकर कार्रवाई के बाद निर्मल गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट, टैक्स चोरी को लेकर कही यह बात

जयपुर/जोधपुर। राजस्थान की उत्कर्ष कोचिंग पर शनिवार रात तक चली आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर डायरेक्टर निर्मल गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। लिखा- उत्कर्ष के जोधपुर, जयपुर, इंदौर और प्रयागराज के कुल 17 सेंटरों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चली। मैंने एक रुपए की टैक्स चोरी नहीं की है।

दरअसल, आयकर विभाग की टीम को उत्कर्ष कोचिंग और फिजिक्स वाला के बीच हुई 800 करोड़ की डील में टैक्स चोरी का पता चला था। इसके बाद आयकर विभाग की टीमों ने कार्रवाई की थी। कार्रवाई में 13 लाख से अधिक कैश और साढ़े 4 किलो गोल्ड भी मिला।

निर्मल गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में क्या लिखा?

2 से 4 जनवरी की रात तक मेरे घर सहित उत्कर्ष के 17 सेंटरों पर सर्च की कार्रवाई चली। हमने आयकर विभाग को जांच में पूरा सहयोग किया। जो डेटा मांगा वह सब पेश किया।

गहलोत ने पोस्ट में लिखा- मेरे घर से 13 लाख 26 हजार 50 रुपए कैश मिला। जो मेरे ही घरवालों की ओर से बैंक से निकाली गई राशि थी। घर की 4 महिला और 6 पुरुष सदस्यों की कुल 4.5 किलोग्राम ज्वेलरी मिली (जिसमें से अधिकांश मांगलिक अवसरों पर बड़ों से मिले उपहार थे और शेष ज्वेलरी के बिल थे)।

इसके अलावा प्रॉपर्टी के कागजात मिले। विभाग के अधिकारी ये जानकर हैरान थे कि प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री डीएलसी रेट में नहीं, बल्कि मार्केट वैल्यू में की गई है। इसका मतलब हमने प्रॉपर्टी के लेन-देन में भी कभी कैश ट्रांजैक्शन नहीं किया। जितनी भी संस्थाओं को डोनेशन दिया, वह भी हमेशा चैक से ही किया है।

गहलोत ने लिखा- कहीं से कोई भी नकदी नहीं मिली। सभी स्टूडेंट्स की फीस की सॉफ्टवेयर में एंट्री मिली। आयकर विभाग ने सभी सेंटर से डेटा कलेक्ट किए हैं। मैं अपने स्टूडेंट्स और शुभचिंतकों को बताना चाहूंगा कि हम 100% विद्यार्थियों का 100% जीएसटी जमा कराते हैं। जितना आयकर बनता है, वह पूरा जमा कराते हैं। उत्कर्ष 1 रुपए की भी आयकर चोरी नहीं करता है।

गहलोत ने पोस्ट के आखिर में लिखा- हमने कभी भी किसी डील में कैश में ट्रांजैक्शन नहीं किया है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि उत्कर्ष ने आटे में नमक के बराबर भी आयकर/जीएसटी में चोरी नहीं की है। आयकर विभाग को कोई इनपुट मिले होंगे, उसके आधार पर उन्होंने कार्रवाई की। जिसमें मेरी टीम ने पूरा सहयोग किया है और बाद में भी पूरा सहयोग करेंगे।