युद्ध विराम के बाद कांग्रेस की सरकार से मांग – सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल प्रभाव से लागू पूर्ण युद्ध विराम के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने इस घटनाक्रम को बेहद गंभीर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद का विशेष सत्र आयोजित करने की मांग की है।

कांग्रेस के महासचिव और संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, यह असाधारण घटनाक्रम है और इसकी पृष्ठभूमि में कुछ ज़रूरी कदम उठाने की आवश्यकता है। पहला, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेते हुए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। दूसरा, पहलगाम में हुए आतंकी हमले से लेकर अब तक के घटनाक्रम और आगे की नीति पर विचार-विमर्श के लिए संसद का विशेष सत्र आयोजित किया जाए।

इससे पहले शनिवार शाम विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संक्षिप्त प्रेस बयान में बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की सहमति बन गई है और यह शनिवार शाम 5 बजे से लागू हो गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय भारत की शर्तों के तहत लिया गया है। आगामी 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच अगली बैठक प्रस्तावित है।

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर जानकारी दी कि अमेरिका की मध्यस्थता में हुई रातभर की गहन बातचीत के बाद दोनों देशों ने तत्काल युद्ध विराम पर सहमति जताई है।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसके तहत 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट किया गया।

इसके प्रतिउत्तर में पाकिस्तान ने भारत की सैन्य ठिकानों और नागरिक इलाकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइल हमले किए, हालांकि इनमें से अधिकांश हमलों को भारतीय सेना ने समय रहते विफल कर दिया।