REET 2021 : सख्त प्रशासन के सामने टूटे कई अभ्यर्थियों के सपने, 5 मिनट की देरी पर भी नहीं मिला परीक्षा में प्रवेश, गेट पर बिलखती रही लड़कियां

आज प्रदेशभर में रीट परीक्षा दो पारियों में संपन्न कराई गई। इस परीक्षा के शुरू होते ही विवाद शुरू हो गए क्योंकि प्रशासन की कड़ी सख्ती देखने को मिली। यहां कुछ मिनट की देरी से कई लोगों को परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया गया। ऐसे कई मामले प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से सामने आए। एग्जाम हॉल में जाने के लिए कई महिला अभ्यर्थी-रोती बिलखती रहीं। सीकर में तीन युवतियां 5 मिनट देरी से पहुंची तो अंदर नहीं जाने दिया गया। अजमेर में गुजरात से परीक्षा देने आई महिला का एडमिट कार्ड रास्ते में गिर गया। इस पर बहन के पास से लेकर आई। तब तक विलंब हो चुका था। वह रोने लगी। महिला ने बताया कि गुजरात के दाहोद से आई थी। दो साल से रीट की तैयारी कर रही थी। 5 मिनट की देरी की वजह से उसे एंट्री नहीं मिली।

गेट पर रोती-बिलखती रही कैंडिडेट

सीकर में एसके गर्ल्स कॉलेज में तीन युवतियां पहुंचीं तो सेंटर का गेट बंद हो चुका था। तीनों हाथ जोड़कर अंदर जाने की मिन्नत करती रहीं। गेट पर रोने लगीं। लोहे के गेट को हाथों से पीटती रहीं। खिरोड़ की रहने वाली प्रियंका, झुंझुनूं की कविता व नवलगढ़ की प्रियंका ने बताया कि सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले आ गईं थीं। वे गेट पर खड़ी रहीं। उन्हें गार्ड ने कहा कि पीछे वाले गेट पर चले जाओ। वे पीछे के गेट पर पहुंचे तो गेट पर खड़े गार्ड ने अंदर जाने नहीं दिया। वे वापस मेन गेट पर आईं तो वहां से भी अंदर जाने नहीं दिया।

गुजरात से परीक्षा देने पहुंची, पर एडमिट कार्ड खो गया

दमयंती तंवर एक दिन पहले अजमेर में गुजरात के दाहोद से आई थी। नौ बजे से पहले अजमेर में सेंट्रल गर्ल्स स्कूल पहुंच गईं। बिना प्रवेश पत्र के जाने नहीं दिया। वह बहन के घर गई और दूसरा एडमिट कार्ड लेकर आई। 10 बजे तक वह सेंटर पहुंच गई। सेंटर पर उसे इधर-उधर भेजकर परेशान किया। फिर भी उसे अंदर जाने नहीं दिया।