CVC ने जारी किए बैंकों को निर्देश - तुरंत हटाएं जाए एक ही जगह पर 3 साल से जमे बैंक अफसरों को

पंजाब नैशनल बैंक (PNB) में हुए 11400 करोड़ रुपए के घोटाले के बाद सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (CVC) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि एक ही जगह पर 3 से ज्‍यादा समय से जमे सभी अधिकारियों को ट्रांसफर करें। अब से सभी बैंकों की ब्रांचों में तीन साल से अधिक समय से टिके अफसरों का ट्रांसफर किया जाएगा। CVC के अनुसार बैंक ऐसे सभी ट्रांसफर के बाद उनको सूचना भी दें। आदेश को सभी बैंकों में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

पीएनबी घोटाले में एक ही जगह पर जमे लाेगों के नाम आए

पीएनबी में हुए घोटाले में यह बात सामने आई है। घोटोले से जुडे पीएनबी सेवानिवृत्त उपप्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी और सिंगल विंडो आपरेटर मनोज खराट पिछले करीब 7 साल से एक ही पोस्‍ट पर तैनात थे। इसके चलते यह घोटाला चलता रहा। इसके पहले भी बैंकों में ऐसे कई मामले आए हैं जब एक ही पोस्‍ट पर तैनात अफसरों के चलते घोटाले हुए थे। इसी के चलते कुछ साल पहले CVC ने आदेश जारी किया था कि कोई भी बैंक अफसर एक जगह पर 3 साल से ज्‍यादा तक न रखा जाए।


आदेशों की हो रही थी अवहेलना

इस घोटाले से यह साफ हुआ है कि CVC के आदेशों की अवहेलना हो रही थी। इसी के चलते घोटाला हुआ। इसी को ध्‍यान में रखते हुए CVC ने दोबारा यह निर्देश जारी किया है। इस बार CVC ने कहा है कि बैंक जल्‍द से जल्‍द यह ट्रांसफर करके उनको सूचित भी करें।