पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जो बाइडन ने कहा, काश लंबी चलती यह बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक के तहत शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात की। पहली ही बैठक में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। पहले दोनों पक्षों की तरफ से इस बैठक के लिए एक घंटे का समय तय किया गया था, लेकिन वार्ता में दोनों नेता इस कदर मशरूफ थे कि निश्चित समय के बाद भी अधिकारियों ने उन्हें नहीं टोका। और यह बैठक डेढ़ घंटे तक चली। बैठक के बाद बाइडन ने कहा कि इस तरह का सम्मेलन दो दिनों का होना चाहिए। बाद में विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति का प्रस्ताव है कि भारत-अमेरिका के बीच दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित होनी चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्ताव का कितना पालन होगा इस बात का तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं की पहली शिखर बैठक काफी गर्मजोशी भरी रही। दोनों नेताओं की तरफ से एक-दूसरे से पहले की मुलाकात को याद किया गया। बता दे, बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब अमेरिका की पहली यात्रा की थी उस समय बाइडन उपराष्ट्रपति थे और उन्होंने मोदी की आगवानी में रात्रिभोज दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार भारत और अमेरिका के बीच के कई मुद्दों पर मोदी और बाइडन के बीच वहां से बात शुरू हुई, जहां मोदी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच छोड़ी गई थी। इसमें आतंकवाद के खिलाफ आपसी सहयोग को बढ़ाना भी शामिल है। हिंद प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भी बाइडन का रुख पूरी तरह से पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के रुख को ही आगे बढ़ाना वाला रहा है।