16 दिन बाद पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया। पिछले दिनों पेट्रोल 3.80 रुपए प्रति लीटर और डीजल 3.40 रुपए तक मंहगा हो गया था। पेट्रोल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर जबकि डीज़ल की क़ीमत में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 77 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल 68 रुपये 75 पैसे प्रति लीटर है।
डीजल के दाम दिल्ली - 68.75 कोलकता - 71.30 मुंबई - 73.20 चेन्नई - 72.58
इससेे पहले पेट्रोल-डीज़ल पिछले 15 दिनों से लगातार महंगा होता जा रहा था लेकिन सरकार पेट्रोल-डीज़ल पर टैक्स घटाने को तैयार नहीं है। पेट्रोल डीज़ल पर सब्सिडी ख़त्म करने की सिफ़ारिश 8 साल पहले मशहूर अर्थशास्त्री किरीट पारीख़ ने की थी। पारीख़ के सुझाव का ही असर था कि धीरे-धीरे ये सब्सिडी ख़त्म हुई। अब 2018 में तेल संकट पर किरीट पारीख़ नया फॉर्मूला लेकर आए हैं।