अमेरिकी सैनिकों के जाते ही अपना रंग दिखाने लगा तालिबान, शव को लटकाकर उड़ाया हेलीकॉप्टर

अफगानिस्तान में 20 साल बाद सोमवार देर रात अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह से वापसी हो गई। अमेरिकी सैनिकों के जाते ही तालिबान अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। देश के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार में तालिबान के हाथ लगे अमेरिकी हेलिकॉप्टर को ब्लैक हॉक को उसके लड़ाके उड़ाते दिखे हैं। इसके अलावा उसके लड़ाकों ने एक शख्स को भी मारकर हेलिकॉप्टर से लटका लिया और काफी देर तक उड़ान भरते रहे। इसका वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिसका शव लटकाया गया वो अमेरिका का मददगार था। इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल तालिबान के लड़ाके कंधार में पेट्रोलिंग के लिए कर रहे हैं।

वीडियो फुटेज में दिखता है कि अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टर से एक शख्स लटका हुआ दिख रहा है। यह वीडियो जमीन से शूट किया गया था, इसलिए यह पता नहीं चल पा रहा है कि हेलिकॉप्टर से बंधा हुआ शख्स जिंदा था या नहीं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने एक शख्स का कत्ल कर उसे ही रस्से के सहारे हेलिकॉप्टर से लटकाया था। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए तालिब टाइम्स नाम के ट्विटर अकाउंट ने लिखा है कि यह हमारी एयरफोर्स है, जो कंधार में पेट्रोलिंग कर रही है। यह अकाउंट तालिबान से जुड़ा होने का दावा करता है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर भी किया जा रहा है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि इस हेलीकॉप्टर कौन उड़ा रहा है? क्या तालिबान लड़ाके इतने ट्रेंड हैं कि वे अमेरिका के इस सबसे प्रसिद्ध हेलीकॉप्टर को ऑपरेट कर पाएं। इससे पहले भी कई वीडियो और तस्वीरों में तालिबान लड़ाके अफगान सेना के हेलीकॉप्टर्स और जहाजों के साथ नजर आ चुके हैं।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकाने बीते महीने ही अफगानिस्तान को 7 ब्लैक हॉक चौपर सप्लाई किए थे। इसके अलावा 20 सालों के युद्ध के दौरान अफगान सेना को अरबों डॉलर के हथियार दिए थे। इसमें हवाई जहाज, इंबरर इएमबी 314 सुपर टुकानों लाइट एयरक्राफ्ट, ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर, एमडी-530एफ हेलीकॉप्टर, सेसना 208 जहाज, बेल यूएच-1 हेलीकॉप्टर शामिल थे। यह सब अब अफगानिस्तान में ही रह गए हैं और तालिबान के कब्जे में हैं। हालांकि, एक्सपर्ट की राय है कि तालिबान के पास इन्हें उड़ाने की काबिलियत नहीं है।

वहीं, अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद करीब 28 बिलियन डॉलर के हथियारों को जब्त किया है। ये हथियार अमेरिका ने 2002 और 2017 के बीच अफगान बलों को दिया था। एक अधिकारी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि जो हथियार नष्ट नहीं हुए हैं वे अब तालिबान के कब्जे में हैं।