सवाई माधोपुर : दिखी प्रशासन की सख्ती, 2137 वाहन सीज कर काटा 15 लाख रूपए का चालान

कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया हैं और इसकी सख्ती से पालना होने की जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस पर हैं जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि जिले में 2137 वाहन सीज कर लगभग 15 लाख रूपए के चालान एमवी एक्ट में किए गए है। इसी प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग के 18 हजार से अधिक चालान किए गए है। इसी क्रम में नगर परिषद की ओर से बिना मास्क घुमने वाले लोगों/दुकानदारों से जुर्माना भी वसूल किया गया। परिषद की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर हिदायत दी जा रही है। आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि बिना मास्क घूम रहे 10 व्यक्तियों पर 1300 रूपये का चालान कर जुर्माना वसूल किया गया है।

रेड अलर्ट लॉक डाउन जन अनुशासन पखवाडा के तहत शहर में कोरोना बचाव को लेकर नगर परिषद द्वारा गठित टीम कई दिनों से लगातार शहर में भ्रमण कर कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर लोगों को प्रेरित कर रही है। इसी के साथ आमजन को मुंह पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाये रखने, साबुन/हैंड सैनिटाइजर से बार बार हाथों को साफ रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। धर्मगुरूओं के माध्यम से पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाईश कर घर पर रहने, मास्क लगाने की समझाईश भी की गई है।

सवाई माधोपुर में कोरोना को लेकर सुखद आंकड़े सामने आ रहे हैं जहां गुरुवार को पॉजिटिव आए केसों से लगभग दुगने 393 संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर रिकवरी दर्ज की। गुरुवार को जिले की लेब में 1134 सैंपल की जांच की गई। जिसमें कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 210 रहा। अब जिले में कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 2918 है। जिले में गुरूवार को रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से एक मौत भी दर्ज की गई। जिले में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर घटने लगी है। वहीं रिकवरी रेट बढने लगी है। गुरुवार को पॉजिटिव की दर 18.52 प्रतिशत रही। प्रतिदिन अस्पतालों में भर्ती मरीजों में कई उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने लगे हैं और हालात काबू में आने लगे है। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में जिला अस्पताल से 32 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इसी प्रकार गंगापुर अस्पताल से 17 मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।