जयपुर। रविवार रात को त्रिवेणी नगर पुलया के पास स्थित चौराहे पर एक मंदर में पौषबड़े का आयोजन किया जा रहा था। देर रात 11 बजे एक बोलेरो चालक ने गाड़ी को लहराते हुए टैंट में घुसा दिया। स्कूटी व बाइक को टक्कर मारते हुए गाड़ी मंदिर की सीढ़ियों से टकराते हुए 50 फुट दूर जाकर रुकी।
गनीमत रही उस समय तक कार्यक्रम हो चुका था। एक दम्पति प्रसादी लेने खड़े थे, जिन्हें चोटें आई, उपस्थित लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया। गुस्साए लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।
दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने बताया कि चालक शराब के नशे में था। टैक्सी नम्बर की बोलेरो के आगे नम्बर प्लेट पर उप जिला न्यायाधीश की नेम प्लेट लगी थी। सूचना पर पहुँची महेश नगर थाना पुलिस, दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस ने गाड़ी का जब्त कर लिया।