जेम्स बांड फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभा चुके ब्रिटिश अभिनेता रोजर मूर का मंगलवार को निधन हो गया. वह 89 साल के थे और कुछ समय से कैंसर का सामना कर रहे थे. मूर के परिवार ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट बयान में कहा, ‘भारी मन से हम यह दुखद समाचार आप के साथ साझा करते हैं कि हमारे पिता सर रोजर मूर का आज निधन हो गया. हम सभी गमगीन हैं.'
वह इकलौते ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने 1973 से 1985 के दौरान जेम्स बांड श्रृखला की सात फिल्मों में काम किया जिनमें ‘लिव एंड लेट डाई' और ‘द स्पाई हू लव्ड मी' प्रमुख हैंI
रोजर मूर दो बार भारत आए थे जिनमें उनकी वह यात्रा भी शामिल है जब वह ‘ऑक्टोपसी' की शूटिंग के लिए 1982 में देश आए थेI
दूसरी बार 23 साल बाद वर्ष 2005 में आयोडीन नमक के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए यूनिसेफ के सद्भावना राजदूत के तौर पर भारत आए थेI