जयपुर : लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती, अब तक काट चुकी 3.31 लाख लोगों के चालान

कोरोना का दौर जारी हैं जिसमें संक्रमण की चेन को थामने के लिए लॉकडाउन किया गया था। इसमें पुलिस की सख्ती देखने को मिली और चालान काटे गए। कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन और यातायात को लेकर पुलिस ने चालान काटने की रिकॉर्ड कारवाई की। काटे गए चालान में सबसे ज्यादा 2.69 लाख लोग ऐसे है, जिन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मतलब दो गज की दूरी बनाकर नहीं रखी। इसके अलावा 50 हजार ऐसे लोग है जिन्होंने सड़क पर घूमते वक्त या खरीदारी के वक्त मुंह पर मास्क नहीं लगा रखा था। कुल मिलाकर जयपुर पुलिस 3,31,808 लोगों पर कार्रवाई कर 4 करोड़ 53 लाख 58 हजार रुपए जुर्माना वसूल चुकी है। पूरे राजस्थान में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

पिछले 24 घंटे में जयपुर में 484 वाहनों को जब्त कर चालान किया गया। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 2.69 करोड़ रुपए, फेस मास्क नहीं पहनने पर 1.52 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा दुकानदारों द्वारा फेस मास्क नहीं पहनने पर 2371 कार्रवाई कर 1.85 लाख का जुर्माना वसूला गया। इसी तरह, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर 8872 लोगों पर कार्रवाई कर 1.84 लाख रुपए जुर्माना वसूला। सार्वजनिक जगह पर शराब पीने पर 115 लोगों पर कार्रवाई की। इनसे 57 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं, पान गुटखा और तंबाकू बेचने पर सबसे कम 18 लोगों पर कार्रवाई हुई। उनसे 17 हजार रुपए जुर्माना वसूला।