अजमेर : पुलिस व प्रशासन ने वीकेंड पर दिखाई सख्ती, चालान काटकर वसूला जुर्माना

वीकेंड लॉकडाउन जारी है और इस दौरान पुलिस व प्रशासन ने सख्ती दिखाई ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडा जा सकें। वीकेंड लॉकडाउन में दूध डेयरी व सब्जी ठेलों के अलावा किसी को बिक्री की अनुमति नहीं थी, ऐसे में प्रशासन सुबह से ही अलर्ट रहा। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर चालान काटकर जुर्माना भी वसूला। इस दौरान मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की। जिले भर में पुलिस व प्रशासन ने सख्ती दिखाई।

पुष्कर में खुली मिली एक दुकान को सीज करने की कार्रवाई की। दो जगहों पर मृत्यु भोजन नहीं करने के लिए पाबंद किया। पुष्कर में तहसीलदार, भू-अभिलेख निरीक्षक राजस्व टीम व पुलिस थाना पुलिस ने तिलोरा में जे। के। किराना स्टोर को सीज करने की कार्रवाई की। साथ ही ग्राम डुंगरियां खुर्द व नांद में मृतकों के परिवार जनों को बैठक आयोजन एवं मृत्यु भोज नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। साथ ही अनावश्यक रूप से बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान कर कोविड गाइडलाइन पालना की हिदायत दी।