गोरखपुर : पीड़िता ने वापस नहीं लिया मुकदमा तो वायरल कर दी युवती की आपत्तिजनक फोटो

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक युवती को नौकरी दिलाने व शादी करने का झांसा देने के नाम पर दुष्कर्म किया गया। यह सिलसिला यहीं नहीं रूका जब युवती ने मामला दर्ज कराया तो उसे मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दी गई और ऐसा नहीं हो पाया तो युवती की आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी गई। शाहपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी और उसके एक साथी के विरुद्ध धमकी देने और आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर की एक युवती शाहपुर क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहती है। पुलिस को दी तहरीर में उसने लिखा है कि महराजगंज के कोतवाली इलाके के मिर्जापुर पकड़ी गांव निवासी अशफाक उल्लाह खान ने नौकरी दिलाने व शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी का दबाव बनाने पर मुकर गया।

नौकरी दिलाने के नाम पर लिए गए रुपये भी वापस नहीं कर रहा है। आरोपी इस समय गोरखनाथ क्षेत्र के रसूलपुर में रहता है। एसएसपी के आदेश पर शाहपुर पुलिस ने अशफाक उल्लाह के खिलाफ दुष्कर्म, जालसाजी कर रुपये हड़पने का केस दर्ज किया। विवेचक ने इस प्रकरण में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है। जिसके बाद आरोपी फोन करके सुलह करने का दबाव बना रहा है। आरोप है कि बात न मानने पर जान से मारने की धमकी देता है। अब वह पीड़िता के मोबाइल पर अश्लील फोटो व वीडियो भेजने के साथ उसे वायरल कर रहा है।