अजमेर : जियारत के लिए दरगाह आए जायरीनों के जत्थे को स्कॉर्पियों ने रौंदा, एक की मौत

आज बुधवार सुबह चार बजे अजमेर के महावीर सर्किल पर एक बड़ा हादसा हो गया जहां जियारत के लिए दरगाह आए जायरीनों के जत्थे को स्कॉर्पियों ने रौंद डाला जिसमें एक जायरीन की मौत हो गई, जबकि चार अन्य जायरीन घायल हो गए। शव को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की मॉचर्यूरी में रखवाया गया। बाद में गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियों में जमकर तोड़फोड़ की। अजमेर SP विकास शर्मा ने बताया कि तेज गति से स्कॉर्पियों चालक ने हादसा किया। पुलिस जांच कर रही है। स्कॉर्पियों में अवैध मादक पदार्थ भरे होने की सूचना है जिसे जब्त कर जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार सुबह महावीर सर्किल पर दरगाह जियारत के लिए आने जाने वालों की भीड़ थी। और इस दौरान स्कार्पियों तेज गति से आई। जायरीनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। इसमें वर्द्धमान नगर नागपुर निवासी ऐतेशाम अली (26) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 अन्य घायल हो गए। जिनकों उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय भिजवाया गया।

इसके बाद गुस्साई भीड़ ने कार में जमकर तोड़फोड़ की और ड्राइवर को भी पीटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत किया। स्कॉर्पियो में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने कार व उसमें भरे सामान को जब्त कर लिया।