पिछले दो दिन गुपचुप तरीके से बीकानेर में ही थे 'आप' के मुख्यमंत्री फेस भगवंत मान, यहीं हो सकती हैं बाड़ेबंदी!

पंजाब में चुनाव 20 फरवरी को संपन्न हो गए जिनके परिणाम 10 मार्च को आने हैं। लेकिन इससे पहले ही सभी राजनितिक पार्टियां अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान ना हो। इसके लिए पार्टियां बाडेबंदी की तैयारी में है। जहां बीते दिन रविवार को अशोक गहलोत दिल्ली राहुल गांधी के घर पहुंचे और बैठक की उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि विभिन्न राज्यों के कांग्रेस के संभावित विधायकों की बाडेबंदी राजस्थान में होगी। इसी तरह पंजाब से 'आप' पार्टी के मुख्यमंत्री फेस भगवंत मान पिछले दो दिन से गुपचुप तरीके से बीकानेर में ही थे। उन्होंने यहां एक लग्जरी होटल में दो दिन रुककर न सिर्फ बाड़ेबंदी की व्यवस्थाएं संभाली है, बल्कि कई राजनीतिक निर्णय भी यहीं से लिए। पंजाब में चल रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के संभावित विधायकों की बीकानेर में बाड़ेबंदी हो सकती है।

बीकानेर में नरेंद्र भवन होटल में भगवंत मान के रुकने की व्यवस्था की गई थी। उनकी यात्रा को पूरी तरह गोपनीय रखा गया। यहां तक कि नरेंद्र भवन के संचालकों को भी स्पष्ट कर दिया गया था कि ये सूचना लीक नहीं होनी चाहिए। रविवार को जब मान यहां से वापस रवाना हो गए, तब ये जानकारी सामने आई। बीकानेर में दो दिन तक मान ने बीकानेर में रहते हुए कई नेताओं से मुलाकात की है। इनमें पंजाब की राजनीति से जुड़े नेता भी शामिल हैं।

ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि बीकानेर और राजस्थान के किन नेताओं के संपर्क में रहे। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि होटल नरेंद्र भवन में ही पंजाब के आप के उम्मीदवारों को एकत्र किया जा सकता है। मान रविवार को यहां से जैसलमेर के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि जैसलमेर में भी संभावित विधायकों के रुकने का स्थान देखा जा रहा है। ये भी संभव है कि कुछ उम्मीदवारों को बीकानेर और कुछ को जैसलमेर लाया जाए।