सामान्य ट्रेनों का नाम बदलकर रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें, किराया भी कर दिया दोगुना

रेलवे अब साधारण ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों का नाम देकर चला रहा है। सामान्य ट्रेनों को स्पेशल का नाम देकर यात्रियों से अधिक किराया वसूला जा रहा है। 26 अक्तूबर से आला हजरत एक्सप्रेस को बरेली- भुज मेल एक्सप्रेस बनाकर चलाया जा रहा है। इस रूट पर दो जोड़ी ट्रेनें 04321/22 और 04311/12 का परिचालन शुरू हो गया है। बरेली व भुज के बीच चलने वाली यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को इस ट्रेन में केवल 47 यात्रियों की सीट बुक थी, जिनमें से केवल 27 यात्रियों ने ही सफर किया। आला हजरत एक्सप्रेस में तृतीय एसी का किराया 505 रुपये था, जबकि इस ट्रेन में यह 1005 रुपये है। इसके अलावा द्वितीय एसी का किराया 710 रुपये से बढ़ाकर 1440 रुपये और स्लीपर का 180 रुपये से बढ़ाकर 385 रुपये कर दिया गया है। मंगलवार को बरेली स्टेशन से सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर इस ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू होगा।

दिल्ली से कटिहार के बीच चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन (04083/84) के समय में परिवर्तन किया गया है। अब यह ट्रेन अपने शुरूआती स्टेशन से आधा घंटा देरी से चलेगी। इसके चलते यह सभी स्टेशनों पर आधा घंटा देरी से पहुंचेगी। दिल्ली से चलने के बाद मुरादाबाद जंक्शन पर इस ट्रेन का ठहराव दोपहर 01:55 मिनट पर होता था, जोकि अब दोपहर ढाई बजे होगा। वहीं कटिहार की ओर से चलने पर शात 07:35 मिनट पर यह ट्रेन मुरादाबाद जंक्शन पर रुकती थी, जोकि अब 8:05 मिनट पर रुकेगी।