आवश्यक सूचना : मोदी-ट्रम्प के रोड शो में शामिल होने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) 24 फरवरी को भारत आ रहे है। भारत में बड़े जोश के साथ ट्रम्प के स्वागत की तैयारियां चल रही है। ट्रंप सीधे अहमदाबद आएंगे। ट्रम्प का विशेष विमान एयरफोर्स-1 24 फरवरी को सुबह 11:55 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे। वहां से ट्रम्प और मोदी साबरमती आश्रम जाएंगे। वे दोनों वहां 25 मिनट रुकेंगे। दोनों नेता ‘इंडिया रोड शो’ करके दोपहर 1:15 बजे मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। इस रोड शो में जो लोग खड़े होंगे, उन्हें पुलिस द्वारा बनाए गए आई-कार्ड को गले पर लगाना होगा।

सुभाष ब्रिज कलेक्टर ऑफिस के सामने स्थित सोसायटी में पुलिस कमिश्नर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, 24 फरवरी को दोनों महानुभावों के रोड शो में जो लोग खड़े रहना चाहते हैं, उन्हें अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी और मोबाइल नम्बर पुलिस को देना होगा। इसके बाद पुलिस कमिश्नर की तरफ से एक आईकार्ड जारी किया जाएगा। लोगों को यह कार्ड अपने गले पर लटकाना होगाा, तभी वे रोड शो में शामिल हो पाएंगे।

सोसायटी के नोटिस बोर्ड में लिखी ये बात

सोसायटी के सभी भाई-बहनों को सूचित किया जाता है कि 24,25,26 फरवरी के दौरान भारत के प्रधानमंत्री और अमेरिका के राष्ट्रपति का रोड शो होगा। उनके स्वागत के लिए जो भाई-बहन रोड शो देखना चाहते हैं, वे सोसायटी के आफिस में 18-2-2020 तक ऑफिस समय पर अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी और मोबाइल नम्बर जमा कर दें। यह सूचना पुलिस कमिश्नर के आदेश से जारी की गई है। पुलिस कमिश्नर की तरफ से जो आई-कार्ड दिए जाएंगे, वही व्यक्ति सोसायटी के बाहर स्वागत में खड़ा रहेगा। तय तारीख (24,25,26) को कोई भी बाहरी व्यक्ति अपना टू व्हीलर या 4 व्हीलर सोसायटी में पार्क नहीं कर सकता। बाहरी व्यक्ति के वाहन यदि पार्किंग में खड़े पाए गए, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाएगी।

बता दे, अमेरिका से ट्रम्प का विशेष सुरक्षा दस्ता अहमदाबाद पहुंच गया है। हाईटेक सुरक्षा उपकरण भी लाए गए। अमेरिकी टीम ने रविवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। राष्ट्रपति ट्रम्प की सुरक्षा के लिए पुलिस के 65 एडिशनल सुपरिंटेंडेंट (एसीपी), 200 इंस्पेक्टर, 800 सब इंस्पेक्टर और 12 हजार सिटी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। एनएसजी, सेंट्रल फोर्स, एसपीजी, एलआरडी, एसआरपीएफ और सीआरपीएफ समेत कुल 25 हजार जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। 19 फरवरी से सभी सुरक्षाबल अलर्ट मोड में आ जाएंगे।