भरतपुर : जमीन विवाद में मारपीट कर महिला को जलाया जिंदा, हमलावर मौके से फरार

जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के गांव परौआ में जमीन विवाद का एक वीभत्स नजारा देखने को मिला जहां मारपीट कर महिला को जिन्दा जला दिया गया। आग लगने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई और हमलावर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने गंभीर अवस्था में महिला को जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया है। पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कौलारी थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है। पुलिस ने महिला के बयान लेकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी है।

गांव परौआ में चंद्रपाल पुत्र नत्थी ठाकुर एवं संतोष पुत्र मुकटा ठाकुर में पुराना जमीन विवाद चला रहा है। विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो चुके हैं। शिवनारायण सिंह ने बताया बुधवार को उसकी 40 वर्षीय बहन गुड्डी पत्नी बसंत ठाकुर पर आरोपी पक्ष संतोषी ठाकुर के लोगों ने धावा बोल दिया। आरोपियों ने मारपीट कर महिला को आग लगा दी। जिससे गंभीर रूप से झुलस गई। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।

उल्लेखनीय है कि 2 दिन पूर्व ही परौआ में जमीनी विवाद को लेकर चंद्रपाल द्वारा जमीनी विवाद को लेकर चाचा और भतीजी पर गर्म ऑयल फेंककर किए गए हमले में चाचा और भतीजी झुलस गए। दोनों को पहले सीएचसी पर भर्ती कराया गया बाद में ज्यादा परेशानी बढ़ने पर जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि कौलारी थाना पुलिस बीती रात को परौआ में आरोपी चंद्रपाल के घर गई थी। वहां न तो आरोपी मिला और ना ही घर का कोई पुरुष सदस्य, पुलिस घर पर मौजूद मिली गुड्डी पत्नी बसंत ठाकुर से आरोपी चंद्रपाल को थाने भेजने को कहकर वापस लौट गई। रात 1 बजे के करीब गुड्डी आग में झुलसी हालत में मिली।