SUV कार में डीजल करवाया फुल, कार्ड स्वैप करने का बहाना बना युवक हुआ फरार, पहुंचा जेल में

जयपुर में एक मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक छात्र को टशन दिखाना महंगा पड़ गया और वह सलाखों के पीछे पहुंच गया। यहां युवक ने अपनी SUV कार में डीजल फुल करवाया और फिर कार्ड स्वैप करने का बहाना बना फरार हो गया। पीछा कर कार को रोका तो मेडिकल छात्र ने कार में रखा लोहे का सरिया निकालकर पेट्रोलपंप कर्मचारियों को डराया। इसके बाद मामला चंदवाजी थाने तक पहुंचा। पुलिस ने पेट्रोलपंप कर्मी मालीराम गुर्जर की रिपोर्ट पर लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी छात्र को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी कार भी जब्त कर ली है। पुलिस ने शुक्रवार रात मामले का खुलासा किया।

चंदवाजी थानाप्रभारी जितेंद्र गंगवानी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जय सांगवान (24) है। वह महिपालपुर, दिल्ली का रहने वाला है। वह जयपुर-दिल्ली हाइवे पर एक निजी मेडिकल कॉलेज में MBBS का स्टूडेंट है। वह 19 अगस्त को शाम पौने 5 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 (दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे) बीलपुर, चन्दवाजी स्थित इन्द्रा फिलिंग स्टेशन पर पहुंचा। वहां लक्जरी कार में 3900 का डीजल भरवा लिया।

कर्मचारी ने पेमेंट मांगा। तब कार्ड स्वैप मशीन लाने को कहा। पेट्रोलपंपकर्मी जैसे ही मुड़ा, आरोपी जय अपनी कार को भगाकर ले गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद कार नंबरों के आधार पर पुलिस ने तलाशी शुरु की। शुक्रवार को पुलिस निजी मेडिकल कॉलेज में पहुंची। वहां CCTV चैक करने पर काले रंग की लग्जरी कार नजर आई। तब पुलिस ने उसका रिकॉर्ड खंगाला। वह जय सांगवान की होने का पता चला। जानकारी में सामने आया कि वह मेडिकल स्टूडेंट है। तब पुलिस ने उसे कॉलेज से धरदबोचा। थानाप्रभारी जितेंद्र गंगवानी के मुताबिक जय पहले भी शांतिभंग के मामले में पकड़ा जा चुका है।