बीकानेर : एयरफोर्स स्टेशन से कुछ दूरी पर खेती के दौरान बाहर निकल रहे बम, सेना अभ्यास में रह गए थे दबे हुए

भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे बीकानेर में हैरान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं जहां एयरफोर्स स्टेशन से कुछ दूरी पर खेती के दौरान जमीन में से बम निकल रहे हैं. ये बम सेना अभ्यास में दबे हुए रह गए थे. करीब 15 दिन पहले भी इसी क्षेत्र में जमींदोज बम मिला था। कई दशक पहले इस क्षेत्र में सैन्य अभ्यास के दौरान बम जमीन में दबे रह गए थे, जो इन दिनों खेती के दौरान बाहर निकल रहे हैं। नाल के आसपास ही पहले सेना युद्धाभ्यास करती थी। तब इस क्षेत्र में कोई खेती नहीं करता था। इसके बाद महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज बन गई। ऐसे में युद्धभ्यास के दौरान जो बम मिट्‌टी में दब गए लेकिन फटे नहीं वो अब बुवाई के दौरान मिल रहे हैं। मिट्‌टी के टिब्बे कुछ समय बाद इधर से उधर हो जाते हैं, ऐसे में टिब्बों में दबे ये बम अब सामने आ रहे हैं।

शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर और नाल एयरफोर्स स्टेशन से दो किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित छोटी नाल के पास यह बम मिला है। खेत में बुवाई के लिए किसान जब जमीन को ऊपर नीचे करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे बम मिला। तुरंत नाल पुलिस को सूचना दी गई। जिसने मौके पर पहुंचकर चारों तरफ मिट्‌टी के कट्‌टे रखवा दिए हैं। नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह ने इस पूरे क्षेत्र में आम आदमी के जाने पर रोक लगा दी है। वहीं सेना को भी सूचना दी गई है। बम काफी पुराना लग रहा है। इसके बाद भी यह खतरनाक हो सकता है।