भाजपा सरकार के हठधर्मी अंहकार ने आखिरकार एक मां-बाप का आंगन सूना कर दिया - अखिलेश यादव, नीट परीक्षा देकर लौटी छात्रा की कोरोना से मौत

बीते दिनों देश में JEE और NEET की परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। देश में इस परीक्षा का कड़ा विरोध हुआ था। इसमें बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ की बात कही गई थी। अब इसका एक मामला बिहार में पटना के सकरा से आया हैं जहां 20 वर्षीया छात्रा नीट की परीक्षा देकर घर लौटी थी और एसकेएमसीएच (SKMCH) में इलाज के दौरान सोमवार की शाम को मौत हो गई। जांच में उसके परिवार के दो और सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका इलाज पताही कोविड अस्पताल में चल रहा है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बारे में ट्वीट किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि NEET परीक्षा देने से संक्रमित हुई बिहार की छात्रा की मृत्यु बेहद दर्दनाक है। भाजपा सरकार के हठधर्मी अंहकार ने आखिरकार एक मां-बाप का आंगन सूना कर दिया। परिवार भी संक्रमित है। अब भाजपाइयों को समझ आया होगा कि जनता विरोध में क्यों थी। दुखद!

एसकेएमसीएच प्रशासन ने छात्रा का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। छात्रा के पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार के दूसरे सदस्यों के भी सैंपल लिए गए थे। जांच में छात्रा की छोटी बहन और एक बहन की पुत्री भी पॉजिटिव मिली। सकरा की छात्रा की मौत के साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों मरीजों की संख्या 40 से ऊपर हो गई है।

सकरा की छात्रा को गंभीर हालत में पताही कोविड अस्पताल से एसकेएमसीएच रेफर किया गया था। सोमवार को उसे एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया था। काफी प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। परिजनों को शव सौंप दिया गया है और एसओपी के मुताबिक उसका दाह संस्कार कराया जाएगा।