जयपुर। जयपुर स्थित महेश नगर जैन मंदिर में रविवार को स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर नवनिर्मित मंदिर के शिखर पर ध्वज और कलश की स्थापना की गई। शिखर पर ध्वज और कलश स्थापना में महेन्द्र-इंदु सेठी, आशीष-नवीता छाबड़ा, समर्थ-आँचल जैन व पंकज जैन का विशेष सहयोग रहा। इन लोगों का कहना था कि प्रमाण सागर जी महाराज का कहना है कि मंदिर की पूर्णता ध्वज एवं कलश से ही पूर्ण होती है, इसी के चलते यह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक नवल जैन ने बताया कि मंदिर स्थापना के 24 वर्ष पूर्ण हुए एवं हम 25वे वर्ष में प्रवेश कर गए। इन चौबीस वर्षो में महेश नगर में निवास करने वाले सभी जैन परिवारों ने आर्थिक एवं आध्यात्मिक उन्नति की है, उसमें मंदिर के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है।
मंत्री पीयूष जैन ने बताया की पंडित विमल जी बनेठा जी ने बहुत अच्छे से भक्तिभाव पूर्वक पूजन विधान करवाया जिसका सभी ने आनंद लिया।
दो श्रावक श्रेष्टि परिवारों को नेमिनाथ एवं पदमप्रभु भगवान की प्रतिमा का पुण्यार्जक बनने का अवसर मिला, उनके पुण्य की बहुत बहुत अनुमोदना की गई। शाम को भक्तामर अनुष्ठान में भी लोगों ने अपनी भागीदारी दी। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री पदम चंद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।