जयपुर : 20 फीट नीचे गिरा केमिकल से भरा कंटेनर और धधकी आग, कम पड़ गई दमकलें

मंगलवार सुबह राजधानी जयपुर में भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें दिल्ली हाइवे पर कोटपूतली में केमिकल से भरा कंटेनर 20 फीट नीचे गिर गया जिसके बाद भीषण आग लग गई और कंटेनर पूरी तरह से आग की तेज लपटों से घिर गया। लपटें काफी ऊंचाई तक उठने लगीं। इससे सैंकड़ों की संख्या में लोग इकट्‌ठा हो गए। मोबाइल से वीडियो बनाने लग गए। शुरुआत में कोटपूतली में एक दमकल की मदद से फोम डालकर आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। इसके बाद शाहपुरा, चंदवाजी व अन्य जगहों से दमकलों को भेजा गया। करीब एक से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। इससे जयपुर दिल्ली हाईवे पर एक तरफा यातायात जाम रहा। पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार केमिकल से भरा यह कंटेनर कोटपूतली से दिल्ली की तरफ जा रहा था। तभी फ्लाई ओवर पर चढ़ते वक्त बेकाबू होकर हाईवे पर बनी सर्विस लेन पर आ गिरा। इससे ड्राइवर के हल्की चोटें भी आई। गनीमत रही कि तब कोई वाहन और राहगीर गुजर नहीं रहा था। अन्यथा जान माल का भी नुकसान होता। हादसे की सूचना पर कोटपूतली पुलिस मौके पर पहुंची। कंटेनर को मजदूरों ने खाली करना शुरू किया। इसके बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से कंटेनर को हटवाया जा रहा था। तभी अचानक भीषण आग लग गई। इससे कंटेनर हटा रही जेसीबी भी जलने लगी। इसके बाद चंद मिनटों में ही आग तेज हो गई।