कोटा : गैस चूल्हे के पास फन फैलाए बैठे ब्लैक कोबरा को देख सभी की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल, दहशत में परिवार

बरसात के दिनों में रिहायशी इलाकों में सांप मिलने की घटना लगातार सामने आ रही हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया कोटा जिले के जगपुरा इलाके में जहां में देर रात एक मकान में 5 फीट का ब्लैक कोबरा सांप घुस आया जिसे देख सभी की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई और परिवार दहशत में आ गया। महिला दूध गर्म करने रसोई में गई तो अचानक गैस चूल्हे पर सांप फन फैलाकर बैठ गया। सांप को देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए। सभी आंगन में भाग गए। सांप पर नजर गड़ाकर बैठ गए। परिवार के लोग इतने डरे हुए थे कि उन्होंने खाना भी नहीं बनाया था। परिवार के लोग 1 घंटे तक आंगन में बैठे रहे। कोबरा के रेस्क्यू होने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली और घर के अंदर गए।

परिजनों ने पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया। काफी देर की मशक्कत के बाद गोविंद ने मौके पर जाकर कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। सांप को जैसे ही पकड़ने की कोशिश की जाती वो चूल्हे के अंदर घुस जाता। ऐसे में सावधानी के साथ सांप को पकड़ा गया। फिर गोविंद शर्मा ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

सांप को देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए। आंगन में जाकर सांप पर नजर गड़ाए बैठ गए।गोविंद शर्मा ने बताया कि रात 9 बजे सूचना मिली थी। श्यामलाल के मकान में मौके पर जाकर देखा तो परिवार के एक बुजर्ग ,2 बच्चे व पति-पत्नी डरे सहमे घर के आंगन में बैठे थे। रसोई में गैस चूल्हे पर ब्लैक कोबरा फन फैलाए बैठा था। करीब 10 मिनट में कोबरा रेस्क्यू किया। कोबरा ने अटैक करने की कोशिश की। ये देख बच्चे डर गए और पलंग के ऊपर जाकर बैठे गए।