भीलवाड़ा : 4 साल का बच्चा अकेला बैठा रहा किनारे और सामने तालाब में तैर रही पिता की लाश, सिर पर चोट

भीलवाड़ा के कोटड़ी कस्बे में तब सनसनी मच गई जब तालाब में एक व्यक्ति की लाश तैरते मिली। 4 साल का बच्चा अकेला किनारे पर बैठा रहा और पिता की लाश सामने तालाब में तैर रही थी। इस घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को तालाब से बाहर निकाला गया। आशंका जताई जा रही है कि गायों को पानी पिलाने के दौरान पैर फिसलने के कारण लीलाधर तालाब में गिर गया। उसके सिर पर चोट भी आई है। उसके घर में पत्नी और मां है। पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी।

कोटड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कस्बे के आचार्य मोहल्ले में रहने वाले लीलाधर पुत्र रामलाल आचार्य की तलाब में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने रिपोर्ट दी कि सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे अपने घर से गायों को पानी पिलाने तालाब पर गया था। लाश करीब 12 बजे मिली। घटनास्थल घर से 200 मीटर ही दूर है। वहां से गुजरे कुछ लोगों ने जब मासूम को काफी देर तक तालाब के पास बैठा देखा तो उनका माथा ठनका। उन लोगों ने बच्चे से बैठने का कारण पूछा। उसने कहा कि मेरे पापा तालाब पर गाय को पानी पिला रहे हैं, लेकिन वहां कोई दिखा नहीं। जब लोगों ने इधर-उधर देखा तो तालाब में युवक की लाश तैर रही थी।