जोधपुर में 2 मई की देर रात झंडे-लाउडस्पीकर को लेकर फैली हिंसा के मामले में पुलिस द्वारा अब तक 97 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं हिंसा के बाद संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी कर पूरे जोधपुर जिले (जोधपुर आयुक्तालय सहित) में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
जोधपुर के जालोरी गेट पर दो दिन पहले परशुराम जयंती पर भगवा झंडा लगा था। 2 मई की शाम प्रशासन की मीटिंग में तय हुआ कि 3 मई को ईद है और इसलिए यहां हर साल की तरह ईद मनाने दी जाए। ईद पर मुसलमान हर साल की तरह झंडा और लाउडस्पीकर लगाएंगे। यह परमिशन एक दिन के लिए थी और बीजेपी के नेताओं और नगर निगम ने भी इस पर सहमति जताई थी। लेकिन 2 मई की रात को शहर में अफवाह फैली की पाकिस्तान के झंडे लग गए हैं। रात 12 बजे दो निजी चैनल के पत्रकारों ने शहर की मेयर विनीता सेठ और बीजेपी के नेताओं को फोन किया कि स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति का चेहरा समुदाय विशेष के लोगों ने काले टेप से पैक कर दिया है।
इसके बाद बड़ी संख्या में बीजेपी के लोग मौके पर पहुंचे और ईद के झंडे उखाड़ दिए, लाउडस्पीकर हटा दिए। इसका वीडियो भी बनाया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद रात 1 बजे बड़ी संख्या में लोग जालौरी गेट पहुंचे और पथराव हुआ। रात 1 से 2 बजे तक भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किए और आंसू गैस के गोले छोड़े।
प्रशासन ने बीजेपी नेताओं और समुदाय विशेष के लोगों के बीच सुलह कराई गई और इस बात पर सहमति बनी कि सुबह की नमाज शांति से होगी। सुबह 8:30 बजे लोग ईद की नमाज़ पढ़ने आए तो वहां भगवा झंडा लगा था जिसको लेकर लोगों ने नाराजगी जताई। इसके बाद नाराज लोगों ने पथराव कर कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। प्रशासन ने भगवा झंडा हटाकर तिरंगा लगा दिया।
इधर तनाव के बीच सुबह 10 बजे बीजेपी के नेता मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। मुस्लिम इलाकों में दोपहर तक प्रदर्शन चलते रहे। ये बात फैली कि जानबूझकर ईद खराब की गई है, मनाने से रोकी गई है। दिन में 2 बजे मुस्लिम बाहुल्य 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया।
जोधपुर हिंसा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम स्थगित कर दिया। सीएम ने डीजीपी समेत शीर्ष अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी हर कदम उठाने के निर्देश भी दिए। गहलोत ने प्रदेश के गृह मंत्री के साथ ही जोधपुर के प्रभारी मंत्री को हेलिकॉप्टर से वहां जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपील की है कि लोग शांति बनाए रखें, तनाव समाप्त करें क्योंकि यह तनाव-हिंसा का माहौल हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि एंटी-सोशल एलिमेंट से सख्ती से निपटा जाएगा।