उदयपुर : संक्रमितो से कम ही रहा ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा, 12 की गई जान

शनिवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी के साथ ही रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ। शनिवार को उदयपुर में कोरोना संक्रमण क्षेत्र से 708 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हजार 166 के आंकड़े पर पहुंच गई है। शनिवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 957 नए संक्रमित मरीज सामने आए। जिसके बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 833 के आंकड़े पर पहुंच गई है। जबकि 12 संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 50 हजार 507 पर पहुंच गया है।

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ अब रिकवरी रेट भी बढ़ रही है। ऐसे में हमें पहले के मुकाबले और अधिक सजग और सावधान रहने की जरूरत है। खराड़ी ने कहा कि शहर में रैंडम सैंपल इन एक बार फिर शुरू कर दी गई है। ताकि मिनी कंटेंनमेंट जोन बनाकर बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।

राजस्थान में गिरती जा रही संक्रमित केसों की संख्या, मिले 13,565 नए पॉजिटिव, 149 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब धीमा होता नजर आ रहा हैं जहां संक्रमितों के आंकड़ों में गिरावट सामने आई हैं। पिछले 24 घंटे में 13,565 नए केस मिले हैं, जबकि 149 लोगों की मौत हुई। शनिवार को कुल 17,481 लोग रिकवर हुए हैं। खास बात ये रही कि आज चार जिलों में पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से कम रही। वहीं अच्छी खबर ये है कि रिकवर मरीजों की संख्या पॉजिटिव केसों की संख्या से ज्यादा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट देखें तो जो मरीज आए हैं, वह 20 अप्रैल के बाद आए मरीजों में सबसे कम हैं। 20 अप्रैल को 12,201 पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद मरीजों की संख्या 14 हजार से ज्यादा ही आई है।

भारत में कोरोना : थमती दिखाई दे रही संक्रमण की दूसरी लहर, चिंता का सबब बनी मौतें

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब थमती दिखाई दे रही है। हालाकि, रोजाना होने वाली मौतें अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है। शनिवार को मिले मरीजों के आंकड़ो पर नजर डाले तो देश में 3 लाख 10 हजार 580 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। बीते दिन कुल 3 लाख 62 हजार 367 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 55,931 की कमी हुई। यह इस साल एक्टिव केस में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट है। लेकिन इस दौरान 4,075 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है। यह मई में 6ठी बार है, जब एक दिन में चार हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के दूसरी लहर थमने के संकेत पॉजिटिविटी रेट से भी मिल रहे हैं। पिछले 7 दिनों में पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है।