जोधपुर : सर्वाधिक 4251 डिस्चार्ज का बना रिकॉर्ड, मौतों में नहीं आ रही कोई कमी, हर तीसरा सैंपल संक्रमित

कोरोना के इस कहर में जहां रिकवरी का आंकड़ा बढ़ रहा हैं वहीँ मौतों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। सोमवार को महामारी ने 34 संक्रमितों की जान ले ली। हालांकि एक दिन में सर्वाधिक 4251 डिस्चार्ज का रिकॉर्ड भी बना। 954 नए संक्रमित मिले, चिंता की बात यह है कि यह संक्रमित बेहद कम टेस्टिंग 2727 में ही मिले। अर्थात अभी भी हर तीसरा सैंपल संक्रमित निकल रहा हैं। संक्रमण दर जो 6 दिन से 18-20 प्रतिशत तक चल रही थी, सोमवार को खतरनाक तरीके से 34 प्रतिशत पहुंच गई। मई की शुरुआत में जो राेजाना की टेस्टिंग 7 हजार तक थी वह संक्रमित कम दिखाने के चलते महज 2727 तक पहुंच गई है। मई माह के 17 दिन में 28,520 पॉजिटिव मिले, 33256 डिस्चार्ज हुए और 582 की मौत हो चुकी है। जनवरी से अबतक 64103 पॉजिटिव 47300 डिस्चार्ज और 1026 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में कोरोना : 29,459 मरीज रिकवर, 157 की मौत बड़ी चिंता

प्रदेश में बीते दिन कोरोना के 11,597 मामले सामने आए जो कि कम जरूर हुए हैं लेकिन इसके पीछे का कारण प्रदेश में होती कम जांच भी हैं। राज्य में सोमवार को महज 36,176 सैंपल की ही जांच हुई है, जिसके कारण पॉजिटिविटी रेट 32 फीसदी दर्ज हुई। वहीँ मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं। सरकारी आंकड़ों में ही 157 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। एक्टिव केस 1.94 लाख से घटकर 1.76 लाख पर पहुंच गए। कोरोना के साथ अब अब ब्लैक फंगस के केसों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

भारत में कोरोना : बीते 24 घंटे में 4.22 लाख मरीज हुए ठीक, 4,334 लोगों ने गंवाई जान

देश के ज्यादातर राज्यों को अब कोरोना महामारी की दूसरी लहर से राहत मिलने लगी है। पिछले 24 घंटे में देश में 4,22,227 मरीज ठीक हुए है। यह एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 8 मई को 3.86 लाख लोग ठीक हुए थे। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड 1.63 लाख की कमी हुई। बीते दिन देश में 2,62,891 नए कोरोना मरीज मिले है। यह लगातार दूसरा दिन रहा, जब एक दिन में 3 लाख से कम संक्रमित मिले। सोमवार को देश में रिकॉर्ड 4,334 मरीजों की मौत हुई। यह भी एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 7 मई को 4,233 लोगों की मौत हुई थी। देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2.52 करोड़ के करीब पहुंच गया है। इनमें से करीब 2.15 करोड़ मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं और 2.78 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।