बीकानेर : काफी नीचे आ गया कोरोना का ग्राफ, सुबह की रिपोर्ट में सौ से नीचे मिले संक्रमित

लॉकडाउन की सख्ती का असर अब दिखने लगा हैं जिसकी वजह से संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आने लगी हैं। बीकानेर में मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में सौ से नीचे संक्रमित मिले हैं जो कोरोना के गिरते ग्राफ की ओर इशारा करता हैं। मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में महज 93 पॉजिटिव केस आए हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जहां सबसे ज्यादा पॉजिटिव के आए थे, वहां भी अब यह महामारी डबल डिजिट में सिमट गई है। हालांकि बीकानेर सेटेलाइट अस्पताल की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। ऐसे में शाम तक आंकड़ा कुछ हद तक बढ़ सकता है।​​​​ पीबीएम अस्पताल में भी अब रोगियों की संख्या कम हो गई है। अस्पताल में ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड की संख्या भी पिछले दिनों में बढ़ी है।

मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में पीबीएम अस्पताल के कोविड आउटडोर में 66 पॉजिटिव केस मिले। यहां करीब पौने तीन सौ सेम्पल लिए गए थे। दूसरी लहर के पीक में यहां हर दूसरा केस पॉजिटिव आ रहा था लेकिन अब यह आंकड़ा करीब आठ तक आ गया है। इसके अलावा रेलवे अस्पताल में दो पॉजिटिव, दो नंबर डिस्पेंसरी में तीन, गंगाशहर डिस्पेंसरी में 23, पीबीएम अस्पताल के चेस्ट व टीबी विभाग में छह, रेलवे स्टेशन पर पांच पॉजिटिव केस आए हैं। इसके अलावा भी अधिकांश सेंटर पर सिंगल डिजिट में ही पॉजिटिव केस है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी सहित कुछ ऐसे सेंटर्स भी है जहां कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है।